Sunday, November 9, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हफ्ते में दूसरी बार यूपीआई ठप, लोग परेशान, ट्रांजैक्शन हो रहे फेल

यूपीआई फिर ठप, डाउनडिटेक्टर पर हजारों शिकायतें दर्ज. Gpay, Paytm और अन्य पेमेंट ऐप्स पर भुगतान में दिक्कतें

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। यूपीआई के एक बार फिर से ठप होने की खबरे हैं। आउटेज रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर पिछले एक घंटे में हजारों लोगों ने यूपीआई के काम न करने की शिकायत दर्ज कराई है। देश भर में Gpay, Paytm और अन्य पेमेंट ऐप्स पर यूपीआई के जरिए भुगतान न कर पाने के शिकायतें सामने आ रही हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, वैसे तो लोगों को थोड़ी परेशानी पूरे दिन होती रही लेकिन शाम को 7 बजे के आसपास शिकायतों में तेज उछाल देखने को मिला।

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 64% शिकायतें फंड ट्रांसफर फेल होने से जुड़ी थीं, जबकि 28% यूजर्स ने पेमेंट में दिक्कत आने की बात कही। वहीं, 8% यूजर्स ने यूपीआई से जुड़े ऐप्स में परेशानी की शिकायत की। यूपीआई की दिक्कतों के साथ ही देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। 57% यूजर्स ने फंड ट्रांसफर फेल होने की शिकायत की, जबकि 34% ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग में दिक्कत आई। इसके अलावा, 9% यूजर्स ने बैलेंस अपडेट न होने की शिकायत की।

इससे पहले भी यूपीआई सर्विस में कई बार इस तरह की दिक्कतें आ चुकी हैं। हालांकि, NPCI की ओर से अब तक इस ताजा आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि पिछले महीने की 26 तारीख को भी यूपीआई का सर्वर डाउन हुआ था जिसपर एनपीसीआई की ओर से सफाई भी दी गई थी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles