नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका और जनरल सैकेट्री सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि गुरुद्वारा बंगला साहिब के सरोवर में जल भरने की सेवा शुरू हो गई है और अगले तीन-चार दिनों में सरोवर पूरी तरह से भर जाएगा।
आज यहां जारी एक बयान में सरदार कालका और सरदार काहलों ने बताया कि 16 मार्च को बाबा बचन सिंह जी कार सेवा वालों के नेतृत्व में संगतों ने गुरुद्वारा बंगला साहिब के सरोवर की सफाई का कार्य शुरू किया था, जिसे एक ही दिन में पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सफाई पूरी होने के बाद सरोवर में मरम्मत और रंग-रोगन का कार्य संपन्न किया गया और आज, 20 मार्च को, चौथे दिन जल भरने की सेवा पुनः शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य था कि बैसाखी से पहले सरोवर की सफाई पूरी हो जाए, और संगतों के सहयोग से यह सेवा समय पर संपन्न हो गई। अब गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालु पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।