शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को पूरे होंगे सहज पाठ: हरमीत सिंह कालका, जगदीप सिंह काहलों, जसप्रीत सिंह करमसर
नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने निर्णय लिया है कि नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में सहज पाठों की एक विशेष श्रृंखला चलाई जाएगी, जिनका समापन शहीदी दिवस पर किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों एवं धर्म प्रचार के मुखी जसप्रीत सिंह करमसर ने बताया कि इन सहज पाठों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में स्त्री सत्संग सोसायटी की सदस्य महिलाएं, सिंह सभाएं और समूचा सिख समाज भाग ले सकता है। इच्छुक संगत अपनी रजिस्ट्रेशन कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी के पास करा सकती है।
उन्होंने बताया कि यह सहज पाठ 15 अप्रैल से शुरू होंगे और 25 नवंबर को गुरु साहिब के शहीदी दिवस पर पूरे किए जाएंगे। इस दिन गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में एक भव्य समागम आयोजित किया जाएगा, जिसका दुनिया भर में लाइव प्रसारण होगा ताकि करोड़ों लोग इस ऐतिहासिक श्रद्धांजलि को देख सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जिन संगतों को अपने घरों में सैंचियों या श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप की आवश्यकता होगी, कमेटी की ओर से उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी ने बताया कि कमेटी ने साढ़े 3.5 लाख सहज पाठ करवाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 220 दिन हैं, और यदि प्रतिदिन संगत 10 अंग पाठ करे, तो यह लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। सरदार कालका और सरदार काहलों ने बताया कि इस पूरी मुहिम में सरदार जे. एस. उप्पल, सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी (राज्यसभा सदस्य) और सरदार रशवंत सिंह का विशेष सहयोग मिल रहा है।