नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल से दिल्ली की सड़कों पर 1000 से ज्यादा नई बसें उतारी जाएगी। वहीं, चरणबद्ध तरीके से क़रीब दो हजार से ज़्यादा क्लस्टर और तीन हजार के क़रीब डीटीसी की बसें आगामी दिनों में सड़कों से हट जाएंगी, जो पुरानी बसें हैं। उन्होंने बताया कि जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए नई बसों को अधिक से अधिक सड़कों पर उतारने की तैयारी है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि नई आने वाली बसों की संख्या 1500 से 2000 के बीच भी हो सकती है। यह सभी इलेक्ट्रिक बसें होंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी इलेक्ट्रिक बस ही चलेंगी, जो सीएनजी बसें चल रही हैं उनको टाइम पूरा होने के साथ-साथ हटाया जाएगा। उन्होंने आप द्वारा मोहल्ला बसों को चलाए जाने की योजना पर सवाल के जवाब में कहा कि हम पुरानी सरकार के बारे में बात करना छोड़ दें तो अच्छा होगा। उन्हें जितना दिल्ली को डुबाना था उन्होंने डूबा लिया। अब डीटीसी का रेवन्यू भी बढ़ेगा और लोगों को अच्छी ट्रांसपोर्ट सुविधा भी मिलेगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि ”हम अपने वेंडर्स के साथ बैठे थे, उन्होंने हमें इंश्योर किया कि बसों की कमी नहीं होगी। चार्जिंग स्टेशन अब पर्याप्त हैं। 1 अप्रैल से नई बसें आनी शुरू होंगी और हर हफ़्ते बसें आएंगी। अप्रैल महीने में ही 1200 नई बसें आ जाएंगी। Make in India क्लॉज़ के मामले में कुछ दिक्कतें थीं इसलिए देरी हुई, लेकिन अब बसें आनी शुरू होंगी। दिल्ली वालों को ट्रांसपोर्ट की कोई कमी नहीं होगी। भाजपा ने दिल्ली की जनता को जो वादा किया था उससे बढ़कर हम सुविधा देंगे। क़रीब 2 हज़ार से ज़्यादा क्लस्टर और 3 हज़ार के क़रीब डीटीसी की बसें आगामी दिनों में सड़कों से हट जाएंगी, जो पुरानी बसें हैं। इस पूरे साल में ये पांच हज़ार बसें सड़कों से हटेंगी।”
मोहल्ला बसों के संचालन पर लटकी तलवारः परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया; ”मोहल्ला बसों का अभी ट्रायल चल रहा था। उन्होंने टेंडर क्लॉज़ के अनुसार, बहुत सी शर्तें पूरी नहीं की, इसलिए हमने छह महीने तक के लिए उनके दस फ़ीसदी पेमेंट को रोकने का फ़ैसला किया है। अगर फिर भी वे उन शर्तों को नहीं करते हैं तो हम उनपर कार्रवाई करेंगे।” परिवहन मंत्री ने ये भी कहा कि हम दिल्ली को जाम फ्री करने के लिए अग्रसर हैं। जहां अभी बसों की पहुंच नहीं है, वहां हम बसों को पहुंचाएंगे। पिछली सरकार ने अपनी गलतियों से डीटीसी को हानि में पहुंचाया। हम भ्रष्टाचार मुक्त बस सेवा देंगे। साथ ही महिलाओं को मिल रही फ्री बस सेवा जारी रहेगी। हम भ्रष्टाचार को खत्म कर डीटीसी को फायदे में पहुंचाएंगे।