सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। सोनीपत के बडोली गांव से हरियाणा के छोरे को बॉलीवुड में अदाकारी करने का बड़ा अवसर मिला है। विक्की बडोली हरियाणा के सोनीपत जिले के बडोली गांव से सम्बन्ध रखते है। विक्की बडोली एक किसान परिवार से आते हैं बचपन से ही उनको अदाकारी करने का बहुत शौक रहा है। अपनी पढ़ाई सोनीपत से पूरी करने के बाद विक्की बडोली ने हरियाणवी फिल्मों में अपना हाथ आजमाया और विकी बडोली राजनीति में भी सिक्का जमा चुके हैं। मुंबई में ही कई बड़े पर्दे के सीरियल्स में काम करने के बाद मुंबई में बॉलीवुड में एंट्री मारी है। इसके बाद विक्की बडोली ने अपनी पहली फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ आ गया माइकल में काम किया और फिर बिंदास मूवी में भी वह काम कर चुके हैं और अभी वर्तमान में राजपाल यादव की बड़ी फिल्म कपाट में शूटिंग चल रही है विकी बडोली को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिगबॉस 2025 में भी एंट्री मिल सकती है। परिवार जनों और गांव वालों ने विकी बडोली को उनके काम के लिए बधाई दी और और उनके सुनहरे भविष्य की उज्जवल कामना की। हमारे न्यूज पेपर की तरफ से भी विकी बडोली को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
हरियाणा में सोनीपत के छोरे को मिला बॉलीवुड में अदाकारी करने का मौका
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com