Sunday, March 23, 2025
Homeराज्यसीतापुर में दिन-दहाड़े पत्रकार की हत्या पर उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने...

सीतापुर में दिन-दहाड़े पत्रकार की हत्या पर उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जताया रोष

पत्रकार के हत्यारों की तुरन्त गिरफ्तारी व घटना का खुलासा किया जाये:-डा.राजेश त्रिवेदी

लखनऊ, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सशस्त्र बदमाशों ने एक पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश मौके फरार हो गए। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
महोली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर निवासी राघवेंद्र बाजपेई उम्र 36 वर्ष एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार थे। शनिवार को राघवेंद्र बाजपेई अपनी मोटरसाइकिल से महोली से जिला मुख्यालय आ रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हेमपुर ओवर ब्रिज पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राघवेंद्र बाजपेई ओवर ब्रिज पर ही गिर पड़े। इसी बीच हत्या की नीयत से आए बदमाशों ने राघवेंद्र वाजपेई ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही राघवेंद्र बाजपेई निढाल होकर हाईवे पर ही गिर पड़े। उनके गिरते ही हत्यारे बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में राघवेंद्र वाजपेई को जिला अस्पताल भेजा जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही जिले के पत्रकार जिला अस्पताल पहुंचे और घटना को लेकर उन्होंने रोष जताया। पत्रकारों ने घटना की जल्द से जल्द खुलासे की मांग की। इधर बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त राघवेंद्र बाजपेई के मोबाइल पर कॉल आई थी, जिसके बाद राघवेंद्र वाजपेई घर से निकले थे। इसी बीच हाईवे पर उनकी हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में एएसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या से पत्रकारिता जगत में जहां शोक की लहर है, वहीं घटना को लेकर पत्रकारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। लखनऊ में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर राजेश त्रिवेदी एवं महामंत्री श्री रमेश शंकर पांडेय ने घटना की निंदा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। एक आपात बैठक में जिला प्रशासन से हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई। बैठक में सरदार रविन्द्र सिंह, लक्ष्मीकांत पाठक, राकेश कश्यप, अनुराग शर्मा, भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, अनवर हुसैन, देवेश नायक, अजय मिश्र, विवेक कुमार, सुरेन्द्र सिंह यादव, रफीकुल हसन, मोहम्मद रऊफ गुड्डू, प्रदीप यादव, रेहान अली, अली हसन आदि तमाम पत्रकार उपस्थित थे। दूसरी ओर सीतापुर में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट एशोसिएशन, श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन आदि संगठनों ने घटना की निंदा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments