हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज देर शाम प्रभारी मंत्री असीम अरुण ,व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी द्वारा अटल चौक पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। अतिथियों द्वारा बटन दबाकर पर्दा हटाया गया जिसके साथ ही आसमान भारत माता की जय के नारो से गूंज उठा। समस्त प्रक्रिया राम जानकी मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराई गई। माननीय अतिथियों व जनपद के गणमान्य नागरिकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की गई। चौराहे पर लगी लाइटें बरबस ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। मूर्ति स्थापना से औपचारिक रूप से चौराहे का नाम अटल चौक हो गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती, सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, विधायक सवायजपुर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बब्बन, जिला पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी, सहायक अभियंता अनमोल त्रिपाठी व अन्य जन प्रतिनिधि व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का हुआ भव्य लोकार्पण
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com