Saturday, November 15, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज स्वामी विवेकानंद सभागार में माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। मंत्री ने कहा कि सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। अनधिकृत रूप से गाड़ियों में बत्ती लगाने से रोका जाये। फेमिली आईडी के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फेमिली आईडी से ही अधिकांश कार्य हो सकेंगे। लोग फेमिली आईडी स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि फेमिली आईडी के कुछ अस्वीकृत आवेदनों की जाँच करा ली जाये। जीरो पावर्टी पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम में 10-25 पात्र परिवारों को योजना से लाभान्वित कराया जाये। आरटीई की समीक्षा में उन्होंने कहा अलाभित समूह के बच्चों को नियमानुसार लाभान्वित कराया जाये। आरटीई में सहयोग करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया जाये। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित कराया जाये। आयोजन से पूर्व जन प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया जाये तथा कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये। मंत्री ने हरदोई जनपद में सामूहिक विवाह की व्यवस्थाओं की सराहना की। बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने आरडीएसएस के अंतर्गत संतृप्त ग्रामों के नाम पूछे तथा तत्काल जन प्रतिनिधियों से पुष्टि भी करायी। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों का रीवैम्प का कार्य हो चुका है उसकी सूची जन प्रतिनिधियों व मीडिया के साथ साझा की जाये। उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान सुचारु विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कर ली जाये। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि माननीय मंत्री जी के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, माननीय ब्लॉक प्रमुख गण,चेयरमैन व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles