नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। सांसद स्वाति मालीवाल ने आज आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तगड़ा कटाक्ष किया। खास बात यह है कि मालीवाल आआपा की राज्यसभा सदस्य हैं। उन्होंने एक्स पर केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि लोगों के जीवन के साथ जुआ न खेलें। सस्ते और निजी स्वार्थ के लिए पंजाब का उपयोग न करें।
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, ”सिद्धू मूसेवाला और उन लोगों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है, जिन्हें इसकी जरूरत है, लेकिन केजरीवाल उनके सहयोगी विभव कुमार और दिल्ली से आने वाले अन्य लोगों के लिए सैकड़ों बंदूकधारी हैं।” स्वाति मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल को सरकारी हेलिकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्हें लाने-ले जाने के लिए चार्टर विमान है। उनके करीबियों के लिए चंडीगढ़ में बंगले का भी इंतजाम किया गया है। स्वाति मालीवाल ने पंजाब के प्रमुख विपक्षी नेताओं की सुरक्षा हटाने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ‘पंजाब के सुपर मुख्यमंत्री’ केजरीवाल राजनीति की अपनी सीमाएं होती हैं। जो पंजाब में हो रहा है, वह अनैतिक, अलोकतांत्रिक और खतरनाक है।
No security for Sidhu Moosewala and those who need it but hundreds of gunmen for Kejriwal, his goon Bibhav Kumar & other Delhi imports. State chopper for Kejriwal, charter planes to ferry him, lavish bungalows in Chandigarh for his cronies.
According to media reports, security…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 2, 2025