अलवर, 24 जुलाई (वेब वार्ता)। अलवर में एनईबी थाना अंतर्गत 200 फुट, जवाहर नगर में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बना लिया और 2 लाख की नकदी सहित अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसे लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
टाइल्स एंड मार्बल व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनका पूरा परिवार 19 जुलाई को अपने गांव डीग गया था और वहीं से दर्शन करने के लिए बरसाने चला गया तभी पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखी 2 लाख की नकदी और अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर जांच में जुटी है।