Sunday, November 16, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

संयुक्त अधिवक्ता परिषद ने मनाया अग्रणी क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का बलिदान दिवस

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने कंपनी बाग में एकत्रित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्ता जय शिव के नेतृत्व में मां भारती के अग्रणी वीरसपूत क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह एवं राजगुरु, सुखदेव के पावन 94 वे बलिदान दिवस अवसर पर शाहिद उद्यान में स्थापित भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम भारत माता के गगन भेदी जय घोष के साथ राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया गया तथा संयुक्त अधिवक्ता परिषद में कंपनी बाग में महान क्रांतिकारी सुखदेव, राजगुरु की मूर्ति स्थापना करने की जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की।
इस अवसर पर संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव ने कहा की भगत सिंह किशोरावस्था से ही राष्ट्र प्रेम से प्रभावित थे जिन्होंने बंदूके बोने का सपना हृदय में पालथा आगे चलकर सरदार भगत सिंह ने सुखदेव ,राजगुरु के साथ मिलकर क्रूर अत्याचारी बहरी अंग्रेजी सरकार के कान खोलने के लिए असेंबली में बम फेंक कर अंग्रेजी साम्राज्य की चूल्हे हिला देने का अतुलिनी कार्य किया जिसे कभी राष्ट्र उनके शौर्य बलिदान और साहस को भुला नहीं सकता।
संयुक्त मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी अधिवक्ता डॉक्टर खुनखुन अवस्थी ने कहा भगत सिंह के वैचारिक क्रांति के चलते इंकलाबी नारा ने युवा पीढ़ी के हृदय में देश पर मर मिटने का जज्बा पैदा किया श्री अवस्थी ने जिला प्रशासन से कंपनी बाग में क्रांतिकारी सुखदेव, राजगुरु की मूर्ति की स्थापना की मांग की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता संजीव अवस्थी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता पी पी मिश्रा ,संयुक्त मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कलीमुल्लाह कुरैशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राम बहोरन मिश्रा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ,जिला अध्यक्ष अधिवक्ताअरविंद कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रभु नारायण त्रिवेदी, जिला प्रवक्ता अधिवक्ता आशुतोष राठौर, प्रदेश संयुक्त सचिव युवा प्रकोष्ठ महेश प्रकाश गुप्ता ,जिला संगठन मंत्री शुभम गुप्ता ,वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता सोमेश्वर नाथ गुप्ता ,अधिवक्ता अजीत सिंह, अधिवक्ता राम प्रताप वर्मा, सभासद अमित त्रिवेदी रानू, अधिवक्ता अशोक प्रजापति, अधिवक्ता अमन गुप्ता ,अधिवक्ता पंकज यादव अधिवक्ता अजय पाल यादव ,एकता गुप्ता शाहिद सैकड़ो अधिवक्ता पदाधिकारी ने बलिदान दिवस को क्रांति दिवस के रूप में मान कर देशभक्ति को उत्प्रेरित किया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles