Sunday, November 16, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

जिंदगी के हर रंग को अपनाने का सन्देश देती है होली – राजीव जैन

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव नेता राजीव जैन ने होली मिलन के विभिन्न कार्यकर्मों में शामिल होकर बधाई दी और कहा कि होली सिर्फ एक त्यौहार ही नहीं, जिंदगी के हर रंग को अपनाने का सन्देश देती है।

जागृति धाम, मोहल्ला कोट, फैज बाजार, भरतपुरी में फूलों की होली कार्यक्रम में शामिल होकर राजीव जैन ने आगामी 13 मार्च को शाम 3 बजे वृन्दावन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के लिए भी सभी को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि चाहे सुख हो या दुःख, दोस्ती हो या दुश्मनी कैसी भी परिसिथिति हो हमें हर समय जीवन में खूबसूरत तस्वीर बचाने की सीख देती है। होली सिर्फ मस्ती तक सीमित नहीं है बल्कि इसके पीछे पौराणिक कथाएं एवं ऐतिहासिक परम्पराएं और सामाजिक सन्देश छिपे हुए हैं।

भाजपा नेता ने होली के पर्व पर जल बचाने का सन्देश देते हुए कहा कि हमें केमिकल युक्त रंगों और पानी की बर्बादी से बचते हुए केवल चंदन का टिका लगाकर एक दूसरे को गले लगाकर होली मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय, राधा और कृष्ण के अगाध प्रेम का सन्देश देता है । इसलिए हमें भी निर्मल मन से एक दूसरे के पार्टी समर्पण का भाव रखना चाहिए।

कार्यकर्मों में पवन जैन, परमेश्वरि देवी, बाबू राम सिंगला, मामन चंद, ओम प्रकाश, त्रिलोक जैन, मोहित, सुनीता सिंगला, गरिमा, सोनिया, एकता, शैफाली आहूजा, मोहन सिंह मनोचा, राम कामरा, के० एल० तनेजा, नरेंद्र शर्मा, राम लाल अरोरा, गुलशन तनेजा, जगदीश अरोड़ा, प्रभु दयाल, जी आदि अनेकों भक्त उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles