गन्नौर/सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। पुरखास गांव के खेल स्टेडियम में फाल्गुन माह की एकादशी के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्व. राजेश पहलवान को समर्पित 8वीं विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आसपास व दूर-दराज से अलग-अलग वर्गों के 400 पहलवानों ने दांव-पेंच से दर्शकों का दिल जीत लिया। कुश्ती में जबरदस्त उठापटक को देखकर दर्शक भी रोमांचित हो उठे। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने किया तथा स्पर्धा में हिस्सा ले रहे पहलवानों से परिचय प्राप्त करके उनका उत्साहवर्धन किया। स्पर्धा में 90 केजी में आयुष बैंयापुर, 76 केजी में यश मिर्चपुर, 58 केजी में आदित्य भगत सिंह अकादमी, 48 केजी में आर्यन जुवान, 44 केजी में माणिक चुलकाना, 38 केजी में रूपेश जुआं, 34 केजी में नैतिक मोखरा, 30 केजी में प्रिंस मोखरा, 28 केजी में कुश पुरखास विजेता रहे और विधायक कादियान ने इनाम देकर सम्मानित किया। विधायक कादियान ने कहा कि कुश्ती मिट्टी से जुड़ा खेल है। इससे भारत की पहचान है। कुश्ती को हर स्तर पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, केवल उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। हर बच्चे के माता-पिता को भी बच्चे की रूचि के अनुसार उसे खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रति प्रेरित करना चाहिए। कादियान ने कहा कि पुरखास गांव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी दिए है, जिन्होंने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का सिलसिला बरकरार है। खेल समापन पर आयोजकों ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पार्षद सतीश उर्फ सीता गुलिया, सुनील सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच नरेश, सरपंच बहादुर पहलवान, देवेंद्र सरोहा सरपंच, अजीत कादियान, सुखबीर पहलवान, रवि पहलवान आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, केवल उन्हें सही मार्गदर्शन की है आवश्यकता: देवेंद्र कादियान
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com