सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। थाना बहालगढ़ की पुलिस टीम ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भविष्य पुत्र जितेन्द्र निवासी किलोहडद जिला सोनीपत, अंकित पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी लिवासपुर जिला सोनीपत, विक्की पुत्र जीतसिंह निवासी गाँव खेवड़ा जिला सोनीपत व वजीर उर्फ रवि पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी नया बास जिला रोहतक के रहने वाले है।
जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना बहालगढ़ में शिकायत दी की भविष्य पुत्र जितेन्द्र निवासी किलोहडद को मैं पहले से जानती थी जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया हैl इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं के तहत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बहालगढ़ की अनुसन्धान टीम में नियुक्त महिला उप निरीक्षक पूजा ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए महिला के न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई। और दुसरी तरफ कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त चार आरोपियों भविष्य पुत्र जितेन्द्र निवासी किलोहडद जिला सोनीपत, अंकित पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी लिवासपुर जिला सोनीपत, विक्की पुत्र जीतसिंह निवासी गाँव खेवड़ा जिला सोनीपत व वजीर उर्फ रवि पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी नया बास जिला रोहतक को गिरफ्तार कर लिया हैl गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया हैl