सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। क्राईम यूनिट वेस्ट (सीआईए-1), सोनीपत नें मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को मादक पदार्थ डोडा अफीम के पौधों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संतलाल पुत्र दयाराम निवासी जिला सुल्तानपुर UP हाल बाबा कॉलोनी, सोनीपत का रहने वाला है।
क्राईम यूनिट वेस्ट (सीआईए-1) सोनीपत की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त क्राईम जुराईम पडताल असवारपुर (राई) के नजदीक मौजुद था कि खुफिया जानकारी मिली कि राई थाना क्षेत्र की एक यूनिवर्सिटी के अन्दर दीवार के साथ फूलो की क्यारियो में फूलो के साथ माली संतलाल पुत्र दयाराम निवासी जिला सुल्तानपुर UP हाल बाबा कॉलोनी, सोनीपत ने डोडा अफीम के पौधे लगा रखे है और उनसे अफीम निकालने का काम करता है। अगर फौरी रेड की जाये तो काफी मात्रा में डोडा अफीम के हरे पौधे बरामद हो सकते हैl जो पुलिस टीम सुचना के आधार पर मौका के निकट पहुंची तो एक व्यक्ति फूलो की क्यारियों के पास खड़ा दिखाई दिया l पुलिस टीम ने शक की बिनाह पर उपरोक्त शख्स को काबू कर उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संतलाल पुत्र दयाराम निवासी जिला सुल्तानपुर UP हाल बाबा कॉलोनी, सोनीपत बतलाया l जो पुलिस टीम द्वारा फूलो की क्यारी में डोडा अफीम के पौधों की तलाश की गई तो क्यारी में अलग से कुछ पौधे जिन पर हरे रंग के डोडे और लाल रंग के फूल दिखाई दिये l जो बरामदा डोडा अफीम के पौधों का वजन किया तो कूल वजन 39 किलो 750 ग्राम हुआl इस घटना का मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट वेस्ट (सीआईए-1) की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक सतीश ने घटना में संलिप्त आरोपी संतलाल पुत्र दयाराम निवासी जिला सुल्तानपुर UP हाल बाबा कॉलोनी, सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।