सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। थाना मुरथल की पुलिस टीम ने दरवाजा तोडकर घर में घुसने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दौलत उर्फ़ प्रदीप पुत्र राजपाल व रोहित उर्फ़ एसपी पुत्र जोगिन्द्र दोनों निवासी बख्तावरपुर जिला सोनीपत के रहने वाले है।
मेहन्दीपुर गांव के नीरज ने थाना मुरथल में शिकायत दी कि वह सुबह करीब 3 बजे शौचालय के लिये बाथरुम मे गया था। घर में पत्नी व लडकी भी मौजद थे। उसी दौरान घर के मेन दरवाजे को किसी ने लात मारकर तोड दिया। बाथरूम से बाहर आकर देखा की चार लडके घर के अन्दर घुसे हुए थे जिनमे एक लडके के हाथ में पिस्तौल था। जिस कमरे में उसकी पत्नी और बेटी सो रही थी उन्होंने उस कमरे का दरवाजा लात मारकर तोड़ दिया और अंदर घुस गये और इसके बाद चारों लडके उपर छत की तरफ आ गए और अपनी जन बचाता हुआ छत से कुदकर भाग गया। इस घटना का मामला थाना मुरथल में दर्ज किया गया।
थाना मुरथल की अनुसंधान पुलिस टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुए दो आरोपियों दौलत उर्फ़ प्रदीप व रोहित उर्फ़ एसपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल 315 बोर भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
हथियार सहित दरवाजा तोडकर घर में घुसने में दो गिरफ्तार
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com