कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बुद्ध पीजी कालेज,कुशीनगर में रोवर/रेंजर्स तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि बीएड विभागाध्यक्ष प्रो विभ्राट चंद कौशिक ने कहा कि स्कॉउट प्रशिक्षण से निस्वार्थ भाव से देश की सेवा के लिए नैतिक चारित्रिक तथा मानसिक विकास होता है। इससे सेवा भाव के विकास के साथ-साथ विषम परिस्थितियों और कम संसाधनों में जीवन जीने की कला भी आती है। डा. सत्येंद्र गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कॉउट हमें प्रकृति से प्रेम व पर्यावरण संरक्षण सिखाता है । छात्र जीवन में इस प्रकार के मानवतावादी प्रशिक्षणों का विशेष योगदान है। डॉ ज्ञानेश सिंह ने कहा कि रोवर / रेंजर प्रशिक्षण शिविर व्यक्तित्व के निखार के साथ कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार बनाता है। तीन दिनों तक चलने वाले शिविर से शिविरार्थीयों में असीम ऊर्जा का संचार हो इस आशा के साथ सभी को शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत रोवर्स लीडर डॉ राजीव राय ने करते हुए कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाईड संगठन की इतिहास , प्रतिज्ञा , नियम , टेंट पिचिंग , पुल निर्माण , झंडारोहण , गाँठ फ़ांस बन्धन , प्राथमिक सहायता , फ़ायर फाइटिंग , मार्च पास्ट , सीटी संकेत , खोज चिन्ह संकेत आदि की प्रशिक्षण दी जाएगी। इसके पहले झंडारोहण के साथ अतिथियों को स्कार्फ पहनाया जाने के साथ शिविर प्रारम्भ हुई । प्रशिक्षण देने का कार्य जिला प्रशिक्षण आयुक्त मु. इजहारुल खान, निवेदिता श्रीवास्तव, एनपी सिंह द्वारा किया जा रहा है । संचालन मु. इजहारुल खान ने किया।आभार रेंजर्स लीडर डॉ अंशू यादव ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. यज्ञेश नाथ त्रिपाठी, डा. दुर्गविजय पाल सिंह, डा. सीपी सिंह, डा. शंभू दयाल कुशवाहा, डा. सुबोध गौतम, डा. कमाल हसन आदि मौजूद रहे।
स्काउट प्रशिक्षण से निस्वार्थ भाव से देश की सेवा के लिए चारित्रिक एंव नैतिक विकास संभव है : प्रो विभ्राट चंद कौशिक
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com