सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। जिला कांग्रेस भवन सोनीपत में नगर निगम सोनीपत मेयर पद के उपचुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पृथला से विधायक व उपचुनाव प्रभारी रघुवीर तेवतिया ने की। बैठक में 10 फरवरी शाम चार बजे तक आवेदन करने व एक कमेटी का गठन करने का फैसला किया गया। सभी ने इस फैसले का सर्वसम्मति से स्वागत किया। सोनीपत पहुंचने पर पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने रघुबीर तेवतिया का बुकें भेंट कर स्वागत किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी रघुबीर तेवतिया ने कहा कि सोमवार 10 फरवरी शाम 4 बजे तक जो व्यक्ति कांग्रेस पार्टी से मेयर पद का चुनाव लड़ना चाहता है वह जिला कांग्रेस भवन मे आवेदन पत्र दे सकता है या प्रदेश प्रभारी को भी आवेदन कर सकता है। इसके उपरांत 10 फरवरी शाम 4 बजे पुन: कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जितने भी आवेदन पत्र प्राप्त होंगे कमेटी हाइकमान से चर्चा कर उन नामों पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि बीते नगर निगम चुनाव में भी सोनीपत में कांग्रेस पार्टी ने विजयी परचम लहराया था, इस चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को ही सोनीपत की जनता आशीर्वाद देने का काम करेंगी। इस दौरान पूर्व सांसद धर्मपाल मालिक,विधायक इंदु राज नरवाल, पूर्व विधायक जगबीर मालिक,पूर्व विधायक सुरेंद्र पवार,पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना,पूर्व विधायक पदम दहिया, कर्नल रोहित चौधरी, राजीव सरोहा, मनजीत गहलावत ,जोगेंद्र दहिया,मनोज रिढ़ाऊ,प्रेम अत्रि,सुरेंद्र छिकारा, ललित पवार, पवन गर्ग प्रधान, जयभगवान आंतिल, कमल हसीजा, हरेंद्र सैनी, संजय आंतिल,अनुज जैन,प्रशांत शर्मा,रणजीत कौशिक,मनीष सैनी,अमनदीप शर्मा,कुलदीप देशवाल,प्रेम रेलन,दयानंद बाल्मीकि,राजेश दहिया,हिमांशु कुकरेजा,संजय बड़वासनी,सुरेंद्र नैयर,बिजेंद्र मलिक,राकेश नरवाल,प्रवीन कुमार,विनोद बिन्नी,देवेंद्र बुरा,नवीन पार्षद,संजय पूर्व पार्षद,प्रेम नारायण गुप्ता,मनीष रागी,हरि प्रकाश मंडल,ऋतुराज प्रधान,रणदीप खोखर,पवन बंसल,सरदार इंदर पाल,पुनीत राणा,बंसीलाल कुंडू, देवेंद्र, अमित, सुभाष सरासर,नरेश अरोड़ा,अनिल मलिक,सतबीर निर्माण,रवि हसीजा,सूबेदार जोरा सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ये है कमेटी में शामिल
कमेटी में चौ धर्मपाल सिंह मलिक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को चेयरमैन, सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक इंदूराज नरवाल, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक जयवीर बाल्मीकि, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, कर्नल रोहित चौधरी, जयभगवान दीपालपुर, कार्यकारी मेयर राजीव सरोहा, प्रेम अत्री एडवोकेट, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, पार्षद नवीन तंवर, नीलकंठ मुखीजा।