Tuesday, September 3, 2024
Homeराज्यमध्य प्रदेशडॉक्टरों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : प्रोफेसर अजय सिंह

डॉक्टरों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : प्रोफेसर अजय सिंह

भोपाल, 19 अगस्त (वेब वार्ता)। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने सोमवार  को रक्षाबंधन की शुभकामनाओं के साथ कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट्स और छात्रों को संबोधित किया। प्रोफेसर सिंह ने विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारत सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, हालातों पर नजर बनाए हुए है और सक्रिय रूप से समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा एम्स भोपाल भी इस विरोध प्रदर्शन के कारण पैदा हुए हालातों से उबरने के लिए प्रयासरत है।

Professor Ajay Singhप्रोफेसर सिंह ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा एक बेहद संवेदनशील विषय है और आप सब की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी आवश्यक होगा हम निश्चित रूप से वह सारे कदम उठाएंगे। प्रोफेसर सिंह ने रेजिडेंट्स और छात्रों से अपील करते हुए कहा की विरोध प्रदर्शन केवल काम रोक कर ही नहीं किया जाता है। डॉक्टर होने के नाते हमें हमेशा यह याद रखना चाहिए कि हमारे कारण कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस न जाए। विरोध प्रदर्शन इस प्रकार से करें जिससे अस्पताल का कामकाज कम से कम प्रभावित हो और मरीजों को इलाज मिल सके। प्रोफेसर सिंह ने रेजिडेंट्स और छात्रों से कहा कि आपके इस विरोध प्रदर्शन में मैं भी आपके साथ हूं और नियमों के दायरे में रहकर हर संभव आपकी मांगों को पूरा करने का प्रयास करूंगा।

Professor Ajay Singhबाद में प्रोफेसर सिंह ने एम्स भोपाल परिवार की तरफ से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता युवा डॉक्टर से सहानुभूति दिखाते हुए उनके नाम पर एक पौधा रोपा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट्स और छात्रों के अलावा अन्य संकाय सदस्य एवं अधिकारी गण शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments