नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक राष्ट्रवादी चिकित्सक संघ एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली द्वारा दिलशाद गार्डन स्थित रेड क्रॉस अस्पताल में महिलाओं के लिए कैंसर एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर एवं कैंसर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत महिलाओं की मैमोग्राफी स्तन कैंसर की जांच, सर्वाइकल कैंसर की जांच, थायराइड, हड्डियों, आंखों एवं ब्लड शुगर आदि की निशुल्क जांच निशुल्क की गई, कार्यक्रम की संयोजक एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली की कार्यकारी परिषद सदस्य डॉ. ममता त्यागी ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार भारत में वर्ष 2050 तक हर दूसरा व्यक्ति कैंसर से ग्रसित हो सकता है, ऐसे में यदि कैंसर को शीघ्र पता लगाने व बचाव के उपायों पर ध्यान दिया जाए तो कैंसर के इलाज पर होने वाले खर्चे व असामयिक मृत्यु से बचा जा सकता है, डॉ. त्यागी ने महिला दिवस पर महिलाओं को संदेश दिया कि यदि वे अपने घर की स्वास्थ्य प्रहरी बन जाएं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक महिलाओं ने अपनी जांच करवाईं, इस अवसर पर शाहदरा के विधायक संजय गोयल, शाहदरा जिलाध्यक्ष दीपक गाबा, मंडल अध्यक्ष नन्द नगरी कु. विशाखा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिलशाद गार्डन, सुषमा वाधवा उपस्थित रहे। कैंप में डॉ. मीनाक्षी काव, डॉ. प्रीति गौड़, डॉ. एंजेलिका बट्टा, डॉ. रेणु गुप्ता व अन्य गणमान्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करी।इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली की तरफ से 10 दिव्यांग जनो को व्हील चेयर भी बांटी गईं, कार्यक्रम के अंत में रेड क्रॉस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कपिल ने स्वास्थ्य शिविर के सहयोगियों, सांस्कृतिक राष्ट्रवादी चिकित्सक संघ, धर्मशिला नारायणा अस्पताल, क्लिनिकल डायग्नोस्टिक सेंटर, डॉक्टर्स फॉर यू, सक्षम भूमि आदि संस्थाओं का धन्यवाद व्यक्त किया व भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर भी बल दिया।
स्वस्थ भारत के लिए मातृशक्ति को बनना होगा स्वास्थ्य प्रहरी : डॉ. ममता त्यागी
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com