-एक बोलेरो वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 2 राशि गोवंश, सहित 4 शातिर गो तस्कर गिरफ्तार
कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में आज रविवार को कोतवाली पडरौना पुलिस ने थाना कोतवाली क्षेत्र से चार पशु तस्करों सद्दाम अली पुत्र इरशाद अली सा0बसहिया बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, रफीक अली पुत्र सहाबुल अली सा0 जंगल अमवा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, अलाउद्दीन पुत्र लालमनी सा0 सेमरा हर्दो थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर, तथा परवेज आलम पुत्र आलिम अली सा0 बसहिया बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर मौके पर कब्जे से एक पिकप बोलेरों वाहन से 2 गोवंशीय पशु क्रूरता पूर्वक बंधे हुए, 2 अवैध तमंचा व 4 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 4 धारदार हथियार, मोबाइल फोन, लकड़ी का ठीहा आदि बरामद किया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पडरौना कोतवाली पर मु0अ0सं0 66/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर चारों को जेल भेज दिया।
इस संबंध में पडरौना कोतवाल रवि राय ने बताया कि
पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग एक बोलेरो गाड़ी को खरीद कर इसमें सिर्फ आगे की सीट को रखकर सभी सीटें निकाल कर माडीफाई करवा लिये। गोवंशीय पशुओं को इसी बोलेरो वाहन में क्रूरुता पूर्वक लाद कर तस्करी कर बिहार राज्य में ले जाकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है।
इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस कर्मियों में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना को0 पडरौना, उ0नि0 विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी, उ0नि0 आकाश कुमार सिंह चौकी प्रभारी सिधुआ , उ0नि0 सचिन दिवाकर को0 पडरौना, उ0नि0 राहुल कुमार थाना को0 पडरौना सहित ग्यारह पुलिस रहे।