Friday, November 14, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

कुशीनगर में ओटीएस के माध्यम से पडरौना डीविजन ने दस करोड़ 22 लाख रुपये जमा कराये

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बिजली का उपभोग करने के बावजूद बिल अदा न करने वाले उपभोक्ताओं की तादाद 87,082 है। ये सभी पडरौना डिवीजन के गैर सरकारी उपभोक्ता हैंए जिन्होंने बिजली निगम का 84 करोड़ रुपये बकाया लगा रखा है। बिजली निगम की तरफ से चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के अंतर्गत इनमें से अभी तक 15,600 उपभोक्ताओं ने कुल 10 करोड़ 22 लाख रुपये जमा किया है। बाकी बकाएदार उपभोक्ता इस योजना का लाभ 15 फरवरी तक ले सकते हैं। बिजली निगम के पडरौना डिवीजन के अंतर्गत नौ उपकेंद्र आते हैं। इनके अंतर्गत 1,40,956 उपभोक्ताओं को बिजली दी जाती है। इनमें 87,082 ऐसे गैर सरकारी उपभोक्ता हैंए जिन पर कुल 84 करोड़ रुपये बिजली बिल बाकी है। इनमें ऐसे भी बहुत से उपभोक्ता हैंए जिनमें किसी ने दो साल तो किसी ने तीन साल से बिजली बिल जमा नहीं किया है। बकाया बिजली बिल जमा कराने के लिए बिजली निगम ने 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना शुरू की है। बकाया जमा कराने के लिए पडरौना डिवीजन के एक्सईएन सहित एसडीओ और संबंधित जेई फील्ड में भी जाकर उपभोक्ताओं से संपर्क किया और उनसे बकाया बिजली बिल जमा कराए तथा बिल न जमा करने वाले अधिक बकाएदारों का कनेक्शन भी काटा।
इसका नतीजा रहा कि 15 दिसंबर से छह फरवरी तक 15,600 उपभोक्ताओं ने छूट की धनराशि छांटकर 10 करोड़ 22 लाख रुपये जमा किया है। बकाया बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली निगम ने एक करोड़ सात लाख रुपये की सरचार्ज में छूट प्रदान की है। देखना है कि बाकी बकाएदार उपभोक्ता शेष बचे दिनों में अपना बकाया बिजली बिल चुकाने में कितनी रुचि दिखाते हैं।
इस संबंध में संजय सागर एक्सईएन विद्युत पडरौना डिवीजन ने बताया कि पडरौना डिवीजन में 87,082 उपभोक्ता ऐसे हैं। जिन्होंने करीब 84 करोड़ रुपये बिजली बिल बाकी है। 15 दिसंबर से शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना के तहत छह फरवरी तक 10 करोड़ 22 लाख रुपये बिजली बिल जमा कराया गया है। ओटीएस के तहत इन उपभोक्ताओं को एक करोड़ सात लाख रुपये की छूट प्रदान की गई है। यह स्कीम अभी 15 फरवरी तक चलेगी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles