Tuesday, March 18, 2025
Homeराज्यएपीजे आनंद आर्ट मेला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

एपीजे आनंद आर्ट मेला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। एपीजे स्कूल्स की इकाई एपीजे आनंद चिल्ड्रेंस लाइब्रेरी ने एपीजे आनंद आर्ट मेला का सफल आयोजन किया है। इसका आयोजन सलाम बालक ट्रस्ट द्वारा नई दिल्ली में डीएमआरसी चिल्ड्रेन होम में किया गया। यह इस साल मेले का 33वां संस्करण है, जिसमें युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया गया। इस साल के संस्करण की थीम ‘द ओशन स्पीक्स–गिविंग ए वॉइस टु मरीन लाइफ’ थी। इसके माध्यम से 6 से 16 साल के बच्चों को समुद्री जीवन को लेकर अपनी कल्पनाओं को साकार करने का मौका दिया गया। आयोजन में प्रतिष्ठित कलाकार एवं मेंटर्स ने हिस्सा लिया, जिनमें दुर्गा कैंथोला, पूनम भटनागर, समर सिंह जोधा और सौरभ नारंग के नाम उल्लेखनीय हैं। मेला के 33वें संस्करण में यह संदेश उभरकर सामने आया कि हर तूफान शांत सागर का रास्ता बनाता है। साथ ही इसमें प्रदूषण, बहुत ज्यादा मछली पकड़ने और जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्री जीवन पर मंडरा रहे खतरों से सुरक्षा पर जोर दिया गया। बच्चों ने दिखाया कि प्लास्टिक कचरे को कम करने और जल संरक्षण जैसे छोटे-छोटे कदम समुद्री जीवन की रक्षा में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। मेले के दौरान चार आर्टवर्क को प्रमाणपत्र और गिफ्ट हैंपर्स प्रदान किए गए। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता एवं प्रयासों के सम्मान में स्टेशनरी गुडी बैग प्रदान किया गया। आर्ट मेला को लेकर अपने विचार साझा करते हुए एपीजे स्कूल्स के सीईओ डेरिल ब्लाउड ने कहा, ‘कला में लोगों को प्रेरित करने और जीवन को बदलने की शक्ति है। आनंद पॉल आर्ट वर्कशॉप मात्र रंगों को प्रयोग करने तक सीमित नहीं है, यह हर बच्चे को कल्पना की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित करने का प्रयास है। साथ ही इससे उन्हें अपनी भावनाओं को रंगों में व्यक्त करने का मौका मिलता है। इससे उनके मन में विश्वास पैदा होता है कि वे भी दुनिया में बदलाव ला सकते हैं। सबसे अहम बात, इससे हमारे बच्चों के माध्यम से उम्मीद की एक दुनिया का निर्माण होता है। सभी आयु एवं सामाजिक पृष्ठभूमि के लोगों के बीच पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर ने एपीजे आनंद चिल्ड्रेंस लाइब्रेरी में 150 पुस्तकें दान की हैं। इनमें 6 से 18 साल के बच्चों के लिए अंग्रेजी एवं हिंदी की पुस्तकें हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments