Monday, April 21, 2025
Homeराज्यबलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0उतरौला क्षेत्रान्तर्गत हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का...

बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0उतरौला क्षेत्रान्तर्गत हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण, 03 शातिर चोर गिरफ्तार, 02 मोटरसाइकिल बरामद

बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। वादी रफ्फू पुत्र लाल मोहम्मद दिनांक 13-12-2024 तथा दिनांक 16.03.2025 को वादी मो0 सलीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना दी गयी थी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 254/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0 24/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व चोरी/लूट/नकबजनी के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश राज सिंह थाना को0 उतरौला के नेतृत्व में
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 254/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0 24/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 में चोरी गई मोटरसाइकिल की पतारसी सुरागरसी हेतु उ0नि0 सुरेश सिंह मय हमराह उ0नि0 श्री मनीष कुमार मिश्र, उ0नि0 श्री हीरालाल, हे0कां0 रणवीर गौतम व कां0 अनुभव सिंह क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि 03 व्यक्ति 02 अदद मोटर साइकिल के साथ उतरौला गोण्डा मार्ग पर भुजवनडीह जाने वाली खड़ंजे के बगल आम और सागौन के बाग में खड़े है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर देखा कि तीन लोग 02 मोटर साइकिल के साथ बाग में खड़े थे तथा पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर भागने का प्रयास किये पुलिस टीम ने एक बारगी दौड़ कर घेराबंदी करते हुये तीनो व्यक्तियों को पकड़ कर नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो उनमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम अहमद रजा पुत्र अब्दुल हन्नान निवासी जलापुरवा थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर उम्र करीब 24 वर्ष बताया। दूसरे ने अपना नाम ज्ञान प्रकाश कौशल पुत्र स्व0 रमाशंकर कौशल निवासी मुजहना थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर उम्र करीब 50 वर्ष तथा तीसरे व्यक्ति बाल अपचारी ने अपना पता थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर बताया। मोटर साइकिलों का कागजात तलब किया गया तो नही दिखा पाये, सक होने पर दोनो मोटरसाइकिलों के चेंचिस नंबर की जांच की गयी तो पता चला कि दोनो मोटरसाइकिल मु0अ0सं0 254/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व मु0अ0सं0 24/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 में चोरी गयी थी वही हैं । कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनो अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनो ही मिलकर यह दोनो मोटर साइकिल चुरायी थी,
मोटर साइकिल हीरो आई स्मार्ट गाड़ी संख्या UP47L1941 संबंधित मु0अ0सं0 24/2025 थाना को0 उतरौला बलरामपुर ।
मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्रो गाड़ी संख्या UP47E9869 संबंधित मु0अ0सं0 254/2024 थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर ।
सोचा था कि कुछ दिन चलाकर इनकों कबाड़ में बेंच देंगे । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 254/24 में धारा 318(4),317 (2) बीएनएस तथा मु0अ0सं0 24/25 में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को ग्राम भुजावनडीह के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि हम घर के बाहर व भीड़ भाड़ वाली जगह खड़ी मोटरसाइकिलों को रैकी करके यह इतमिनान कर लेते हैं कि मोटरसाइकिल के आस पास उसका मालिक नही है उसी मोटरसाइकिल को अपने पास रखे मास्टरकी से खोलकर चोरी करके छिपा देते हैं तथा मोटरसाइकिल के पार्ट खोलकर अलग अलग कर देते हैं और पार्ट्स को ग्राहकों व कबाड़ की दुकान पर बेंच देते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments