-सिक्योरिटी बाईपास सेटिंग भी नहीं आई काम
बेंगलुरु, (वेब वार्ता)। कहते हैं कि चोर कितना भी शातिर और चालाक क्यों न हो, लेकिन एक ऐसी गलती वह जरुर करता है, जिससे जेल जाना तय होता है। कुछ ऐसा ही मामला कन्नड़ और तमिल फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव के साथ हुआ है। दरअसल डीआरआई ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट से सोने की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रान्या का दुबई बार-बार जाना शक पैदा करने वाला था, खासतौर पर तब जबकि उनका वहां कोई न तो बिजनेस था और न ही उनके अपने कोई करीबी ही वहां रह रहे थे और न ही कोई फिल्म की ही शूटिंग चल रही थी। ऐसे में उनकी चोरी तो पकड़ी जाना ही थी और उनकी मदद करने वाले को भी कानूनी शिकंजे में ले लिया गया है। सिक्योरिटी चेक से बचाने वाले शख्स से आगे पूछताछ में कई राज उजागर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव को डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से तब अरेस्ट किया, जबकि वो दुबई से लौटी थीं। उनके बार-बार दुबई जाने की डीआरआई को खुफिया जानकारी पहले ही मिल गई थी। अमीरात फ्लाइट के लैंड होने के बाद एक्ट्रेस रान्या तय प्लान के तहत एयरपोर्ट से बाहर निकलने को थीं, तभी रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि अभिनेत्री रान्या राव रविवार शाम को दुबई से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचीं थीं। इससे पहले महज 15 दिनों में दुबई की चार ट्रिप वो लगा चुकी थीं, इससे शक हुआ कि कहीं कुछ गड़बड़ जरुर है। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उनकी मदद के लिए पहले से ही बसवराजू नामक पुलिस कांस्टेबल मौजूद था। एक्ट्रेस रान्या इसी की मदद से ऐयरपोर्ट की सिक्योरिटी चेक से बच निकलने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन डीआरआई की टीम ने उन्हें वक्त रहते रोक लिया और सोने की एक बड़ी खेप के साथ रंगे हाथों गरिफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद, उन्हें पूछताछ के लिए नागवरा स्थित डीआरआई कार्यालय ले जाया गया। पूछताछ में रान्या ने कहा कि तस्करी के लिए उन्हें ब्लैकमेल करते हुए मजबूर किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने उनके निवास की तलाशी ली तो वहां से 2.67 करोड़ रुपये कैश और 2.06 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया। सूत्रों की मानें तो छापे में तीन बड़े बॉक्स भी जब्त किए गए, जिससे कुल जब्ती मूल्य 17.29 करोड़ बताई गई है।
जैकेट में सोने का भंडार
अधिकारियों ने जब उनके जैकेट की जांच की तो उसमें छिपाया गया विदेशी मूल का 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। इस सोने का बाजार मूल्य अनुमानत: 12.56 करोड़ रुपये बताई गई है।
कौन हैं एक्ट्रेस रान्या राव
सोने की तस्करी में पकड़ी गईं एक्ट्रेस रान्या राव के संबंध में बताया गया है कि वो कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक, आईपीएस रामचंद्र राव की सौतेली पुत्री हैं।
रान्या 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
अभिनेत्री रान्या राव को 1962 के कस्टम्स एक्ट के तहत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फिलहाल उन्हें परप्पाना अग्रहरा सेंट्रल जेल के क्वारंटाइन सेल में रखा गया है। एक्ट्रेस रान्या ने जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। इस संबंध में आधिकारिक बयान देने से डीआरआई बच रहा है और किसी तरह की कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।