Saturday, November 15, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

IPL 2025 : क्विंटन डी कॉक की पारी और सधी गेंदबाजी से KKR ने RR को दी आसान शिकस्त

कोलकाता नाइट राइडर्स 153/2 (डिकॉक 97*, रघुवंशी 22*) ने राजस्थान रॉयल्स 151/9 (जुरेल 33, जायसवाल 29, चक्रवर्ती 2/17, मोईन 2/23) को आठ विकेट से हराया

KKR के स्पिनर्स ने तोड़ा RR के बल्लेबाज़ों का मोमेंटम, टीम को झेलनी पड़ी लगातार दूसरी हार

गुवाहाटी, (वेब वार्ता)। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुवाहाटी में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया। इसके साथ ही KKR ने इस सीज़न की पहली जीत हासिल कर ली है। दूसरी ओर RR को लगातार दूसरे मैच में हार मिली है। इस मैच में RR ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट के नुक़सान पर केवल 151 रन बनाए थे जो इस सीज़न का सबसे कम स्कोर था। KKR के लिए ये आसान लक्ष्य साबित हुआ। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक द्वारा 61 गेंदों में खेली गई नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर KKR ने 17.3 ओवरों में ही आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
संजू सैमसन का विकेट तीसरे ओवर में ही गिरने के बाद भी RR ने पावरप्ले में नौ की रन रेट से रन बनाए थे। हालांकि, स्पिनर्स के आते ही रन गति पर अंकुश लग गया और इसी कारण से लगातार अंतराल पर विकेट भी गिरने लगे। यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन दोनों ही उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। RR की ओर से ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, जबकि जायसवाल ने 29 और पराग ने 25 रनों का योगदान दिया।
KKR के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोईन अली ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में केवल 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। मोईन ने आज के मैच के साथ ही KKR के लिए अपना IPL डेब्यू भी किया। सुनील नारायण के पूरी तरह फ़िट नहीं होने के कारण मोईन को खेलने का मौक़ा मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत भी सहज़ नहीं रही। क्विंटन डिकॉक के नए जोड़ीदार के रूप में आए मोईन अली 12 गेंदों में केवल पांच रन बनाकर रन आउट हो गए। मोईन का खाता आठवीं गेंद पर खुला था। हालांकि डिकॉक ने दूसरे छोर से शानदार बल्लेबाज़ी की। डिकॉक ने केवल 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इस बीच टीम ने कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट भी खोया जिन्होंने 18 रन बनाए। युवा अंगकृष रघुवंशी ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आते हुए नाबाद 22 रन बनाए और डि कॉक के साथ मैच फ़िनिश किया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles