पटना, (वेब वार्ता)। बिहार से एक सनसनीखेज वारदात का हैरान करने वाला CCTV वीडियो सामने आया है, गैंगवॉर का ये ऐसा सीसीटीवी वीडियो है जो आपने फिल्मों में भी नहीं देखा होगा। पटना के पारस अस्पताल में कल चंदन मिश्रा नाम के आपराधिक छवि के युवक की हत्या कर दी गई। 5 शूटर्स सीसीटीवी वीडियो में कैद हुए हैं देखिए किस तरह से शूटर्स अस्पताल के कमरे में दाखिल हुए और चंदन को गोलियां मारकर आराम से फरार हो गए।
बिहार से एक सनसनीखेज CCTV वीडियो सामने आया है, गैंगवॉर का ये आपने फिल्मों में भी नहीं देखा होगा। पटना के पारस अस्पताल में कल चंदन मिश्रा नाम के आपराधिक छवि के युवक की हत्या कर दी गई। 5 शूटर्स देखिए किस तरह से अस्पताल के कमरे में दाखिल हुए और चंदन को गोलियां मारकर फरार हो गए। pic.twitter.com/fGv3nLSAlt
— Webvarta News Agency (@webvarta) July 17, 2025