बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय घुलघुलपुर में योगा और ताइक्वांडो का शानदार प्रदर्शन छात्राओं द्वारा किया गया। एक माह तक चले प्रशिक्षण के समापन पर छात्राओं के अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित कर उनके प्रदर्शन को दिखाया गया। अभिभावकों ने इसकी काफी सराहना की। प्राचार्य गीता मिश्रा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मात्र 24 दिन में ताइक्वांडो का शानदार प्रशिक्षण प्रशिक्षक महक द्वारा दिया गया जो आने वाले समय में छात्राओं की आत्मसुरक्षा के लिए बेहतर साबित होगा। छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास का निर्माण होगा। जैसे-जैसे बच्चे रैंक में आगे बढ़ते हैं और उच्च बेल्ट प्राप्त करते हैं, उन्हें उपलब्धि की भावना काअनुभव होता है । जो उनके आत्म-सम्मान को बढ़ाता है। नई तकनीकों की महारत और जटिल रूपों को करने की क्षमता उनकी क्षमताओं में आत्मविश्वास पैदा करती है, जिससे सकारात्मक आत्म-छवि को बढ़ावा मिलता है। पी टी शिक्षिका सरोज रानी तिवारी ने योगा के माध्यम से छात्राओं को अदभुत प्रदर्शन करने का शानदार प्रशिक्षण दिया। छात्राओं के इस प्रदर्शन को देखने के लिए उनके अभिभावकों को भी विद्यालय में बुलाया गया था। जिसे अभिभावकों ने देखा और बच्चों की प्रतिभा और प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की। कार्यक्रम का बहुत ही शानदार और सफल संचालन पी टी शिक्षिका सरोज रानी तिवारी ने किया। इस अवसर पर शिक्षिका कुमकुम ,सुमन सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका और अभिभावक मौजूद रहे।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय घुलघुलपुर में योगा और ताइक्वांडो का शानदार प्रदर्शन
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com