सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। जिला कांग्रेस कमेटी सोनीपत के तत्वाधान मे सुभाष चौक स्थित कांग्रेस भवन मे शहीद दिवस पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक ने कहा कि अमर शहीदों के विचार हमारे देश की अनमोल धरोहर है जिसको हमने संजोकर रखना है हमे उनके आदर्शो पर चलकर देश को मजबूत बनाना है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा एडवोकेट ने कहा कि हमारे देश के शहीदों की बदौलत आज हम सब खुली हवा मे सांस ले पा रहे है। अपने देश की दिशा खुद तय कर पा रहे है इसलिए हम सब को अपने इतिहास को याद रखना है और अपने शहीदों के आदर्शों पर चलना है। आज की नौजवान पीढ़ी का फर्ज है कि वो अपने आजादी के इन नायकों को नमन करते हुए देश की एकता और अखण्डता के लिए कार्य करें।इस दौरान वरिष्ठ नेता कि कमल दीवान ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि अपने आजादी के मतवालों के पदचिन्हों पर चलते हुए देश को मजबूत करें। हमारे क्रान्तिकारियों ने हमारे लिए और देश के लिए अपनी जान कुर्बान सिर्फ इसलिए कर दी ताकि आजाद भारत का सपना साकार हो सके और मजबूत राष्ट्र बनाया जा सके।जिसमे हर वर्ग को हर तरह की आजादी से जीने का हक मिले, आगे बढ़ने का हक मिले। पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा ने कहा कि हम सब आभारी है अपने शहीदों के जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी देकर हमे आजादी दिलवाई और वो सारे हक और अधिकार प्राप्त करने मे मदद की जो एक स्वतन्त्र नागरिक के लिए आति आवश्यक है ।इस दौरान कार्यकारी मेयर राजीव सरोहा,एच पी एस सी के पूर्व सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, एस सी सैल अध्यक्ष दयानन्द वाल्मीकि, जिला कार्यालय सचिव प्रेमनारायण गुप्ता, पार्षद नवीन,सरदार इन्द्रपाल, बिन्नी भारद्वाज, प्रेम रेलन, प्रेम धमीजा, अमन शर्मा, डॉ० राकेश नरवाल, के सी बत्रा, विपिन्न गोस्वामी, रेखा राणा, बलराज आन्तिल, टीम कमल दीवान, टीम राकेश सौदा एडवोकेट सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शहीद दिवस पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com