कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में आज तहसील खड्डा के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सभागार में आए हुए तहसील क्षेत्र के फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को एक-एक कर गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया तथा अवशेष प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए कहा गया। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर आए हुए शिकायतों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए हर पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिन शिकायतों का निस्तारण तत्काल नहीं हो सका है उनका समय के अंतर्गत शासन की मंशानुसार निर्धारित अवधि के भीतर सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता पूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण शत प्रतिशत निस्तारण हो जाना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग से जुडे मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भो का निस्तारण राजस्व विभाग की सहायता से टीम बनाकर प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिये। राजस्व व पुलिस विभाग के शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से राजस्व विभाग के 09 में से 01 को तत्काल निस्तारित किया गया एपुलिस विभाग से संबंधित पांच विकास विभाग से संबंधित 1,पुलिस एवं राजस्व विभाग का 3, तथा अन्य विभाग के 13 में से 1 को तत्काल निस्तारित किया गया। इस प्रकार कुल 31 में से 03 प्रार्थना पत्र का निस्तारण तत्काल एवं अवशेष 28 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समयांतर्गत निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी खड्डा मोहम्मद जफर, क्षेत्राधिकारी उमेश भट्ट, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड , अपर चिकित्साधिकारी , बीएसए राम जियावन मौर्य, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण, ईओ एवं थानाध्यक्षगण, पूर्ति निरीक्षक, कानूनगो व लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
डीएम तथा एसपी की उपस्थिति में तहसील खड्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन’ तीन का निस्तारण तथा 28 का नहीं हो पाया निस्तारण
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com