मुख्यमंत्री को भेजा 5 सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन
कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सीतापुर में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कुशीनगर इकाई ने जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र को सौंपा।अतिथि के रूप में ग्रापए के प्रदेश प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी मौजूद रहे।
सौपे गया ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की जाय। मृतक पत्रकार के परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी।
पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाएं, प्रदेश व जिला स्तर पर पत्रकार सहायता कोष की स्थापना हो,पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाया जाय।
इस दौरान मंडलीय मंत्री अजय कुमार सिंह,जिला मंत्री मुकेश नाथ तिवारी, जिला संगठन मंत्री सत्येन्द्र पाण्डेय ,तहसील अध्यक्ष खड्डा महेंद्र पाण्डेय, कसया कृष्ण मोहन पाण्डेय,कप्तानगंज फरेन्द्र पाण्डेय,हाटा गुरुदत्त गिरी,अशोक शुक्ला,अखिलेश तिवारी,उदय सिंह, ब्लाक प्रभारी कृष्णनंदन प्रसाद खरवार, संजय उपाध्याय,ओम प्रकाश पाण्डेय,लव कुश पाण्डेय,संगम पाण्डेय,अशोक कुमार सिंह, रणजीत सिंह,शिवेश तिवारी, योगेश गोविंद राव,अनूप कुमार यादव,प्रमोद कुमार गोंड,मनोज पासवान,नागेंद्र मिश्र,रामचंद्र कुशवाहा,उपेन्द्र तिवारी ,संतोष वर्मा आदि उपस्थित रहे।