Tuesday, April 22, 2025
Homeराज्यविकास खण्ड कछौना परिसर में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम...

विकास खण्ड कछौना परिसर में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। विकासखंड कछौना के प्रांगण में होली मिलन एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने पहुंचकर सभी का हौसला बढ़ाया। आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। डबल इंजन के नेतृत्व में देश उन्नत की ओर अग्रसर हो रहा है। जिला हरदोई को आदर्श जिला बनना है। सरकार बिना भेदभाव अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य कर रही है। चुनाव के समय विपक्षी पार्टियों जनता में भ्रम फैलाने का कार्य करती है। कांग्रेस पार्टी भृम फैलती है। यह संविधान बदल देगी, लेकिन कर्नाटक प्रदेश में विशेष समुदाय का अतिरिक्त आरक्षण पास कर अपनी तुष्टीकरण की सोच को जाहिर कर दिया है। सपा पार्टी एक विशेष जाति व जिले में नौकरशाही देने का कार्य करती है। हमारी पार्टी बिना भेदभाव, बिना जाति पांति के समान भाव पात्रता के आधार पर नौकरी देने का कार्य कर रही है। एक कुंभ आयोजन धार्मिक व आस्था का प्रतीक है। जिस पर विपक्ष की पार्टियां गलत रिपोर्टिंग कर सनातन की आस्था पर चोट पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर सांसद अशोक रावत ने अपने संबोधन में कहा सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा मोदी योगी के नेतृत्व में देश का चौहुमुखी विकास हो रहा है। गांव गांव सड़कों का जाल बन गया है। जिले व क्षेत्र को हाईवे से जोड़कर नई दिशा दे दी है। विधायक रामपाल वर्मा ने संबोधन में कहा सभी लोग एक दूसरे से गिले शिकवे भुलाकर होली के पर्व पर एक नई शुरुआत करें। क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे। जनता से सीधा संवाद है। जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा होली पर्व आपसी सौहार्द का भाव है। प्रेम भाईचारा से देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करें। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कहा कछौना विकासखंड हमारी जन्म व कर्म भूमि है। इस क्षेत्र के लोगों से पारिवारिक रिश्ता है। वह लगातार 40 वर्षों से कछौना के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। यह होली मिलन समारोह जनता और जनप्रतिनिधि के बीच नहीं बल्कि परिवार के सदस्यों का आपसी मेल मिलाप है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज ने सभी क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी, उन्होंने कछौना क्षेत्र की ज्वलंत समस्या को मुख्य अतिथि के समक्ष रखी। हाईवे निर्माण के चलते बालामऊ जंक्शन से कानपुर ब्रांच लाइन पर ओवर ब्रिज पुल का निर्माण कराया गया। जिससे रेलवे क्रॉसिंग का गेट नंबर 96ए बंद कर दिया जाएगा। जिससे काफी असुविधा होगी। नौनिहालों छात्रों आमजन मानस को काफी दिक्कत होगी। यह गेट बंद होने से जनजीवन प्रभावित होगा, आने वाली पीढ़ी हम सबको माफ नहीं करेगी, वह कहेगी जिनके हाथों में नेतृत्व की जिम्मेदारी थी, वह लोग मूकदर्शक बने रहे। इस अवसर पर सांसद अशोक रावत ने बताया रेल मंत्री को यह रेलवे क्रॉसिंग यथावत रखने व अंडर पास के विषय में पत्र लिखा गया। इस अवसर पर क्षेत्र के युवा कवियों ने काव्य की अमृत वर्षा में श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि गजल गायक आलोक अवी, गीतकार कृतार्थ पाठक, गजलकार कमर खां, हास्य कवि मृत्युंजय देव शुक्ला, ओजस्वी कवि तेजस्वी अवस्थी, ओजस्वी हास्य वीर रस व्यंग्य की भरपूर कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपनी रचनाओं से समां बांधा दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अजय शुक्ला ने किया, युवा नेता संचित अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख रामश्री, पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यगण, पूर्व जिला पंचायत सदस्यगण, ग्राम प्रधानगण, पूर्व प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, सभासदगण, प्रबंधकगण, व्यापारीगण, प्रबुद्धजनों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। यह होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन एक ऐतिहासिक नजीर पढ़ गई। सभी आपसी गिला शिकवा भूल कर होली के रंग में रंग गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments