नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नी ओर स्पेशल ओलंपिक की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मल्लिका नड्डा ने आज दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में इटली से गोल्ड मेडल मेडल सिल्वर मेडल कांस्य मेडल जीत कर आए दिव्यांग बच्चों का
स्वागत किया इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सह प्रभारी राजू चंदेल भी मौजूद थे। डॉक्टर मल्लिका नड्डा ने कहा कि तमाम दिव्यांग बच्चों खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से तमाम सुविधाएं दी जाएगी और जितना भी बेहतर हो सकता है खिलाड़ियों को हर सुख सुविधा और सहयोग दिया जाएगा। राजू चंदेल ने कहा मैं आज अपने बेहतरीन जम्मू कश्मीर के इस दिव्यांग खिलाड़ी जहांगीर पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी सट्टा बाल को सम्मानित करते हुए बड़ा ही गर्व महसूस कर रहा हूं एक समय था जब जम्मू कश्मीर में बच्चों को कुछ तबलीगी जमात और कट्टरपंथी पैसे देकर पत्थर बाजी कराया करते थे। परंतु यह आज का कश्मीर है और आज के बच्चे जो कि अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर रहे हैं आज जम्मू कश्मीर का प्रत्येक बच्चा पत्थर की जगह हाथ में कलम कंप्यूटर पकड़ कर चल रहा है आज हमारा कश्मीर तरक्की कर रहा है और मेहराजुद्दीन जैसे बच्चे जम्मू कश्मीर के अवाम और बच्चों के लिए एक प्रेरणा है हमारी मोदी सरकार और हमारे स्पेशल ओलंपिक की अध्यक्ष बड़ी बहन डॉक्टर मल्लिका नड्डा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन सुख सुविधा और उनको प्रत्येक संसाधन उपलब्ध करा रही हैंऔर आने वाले समय में इसी प्रकार बच्चे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी हमारे देश के लिए गोल्ड मेडल अन्य में मेडल लाकर देश का नाम रोशन करेंगे।