सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। नगर निगम मेयर उप-चुनाव के अंतर्गत रविवार को उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने अपनी धर्मपत्नी डॉ0 निधि के साथ न्यू कोर्ट रोड स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सामान्य मतदाता की तरह बूथ पर लगी लाईन में खड़े होकर मतदान किया।
नगर निगम मेयर उपचुनाव में उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान किया। अत्यधिक व्यस्तताओं व जिम्मेदारियों के बीच उन्होंने मतदान के लिए समय निकाला। मतदान करने के उपरांत उन्होंने कहा कि लेाकतंत्र में मतदान का सर्वाधिक महत्व है। हर मतदाता को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
मतदान करने के बाद उपायुक्त ने संदेश दिया कि मतदान करने का दिन हर मतदाता के लिए सौभाग्यशाली दिन होता है क्योंकि इसी दिन वह अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने पंसद के उम्मीदवार को चुनता है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने घर से निकलकर अपने वोट डालना चाहिए, ताकि देश का लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके।
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने धर्मपत्नी के साथ न्यू कोर्ट रोड़ स्थित हिन्दू विद्यालय में पहुंचकर किया मतदान
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com