हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। शासन की मंशा अनुरूप जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। सड़कों पर सिगनेज लगाया जाए। ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर रक्षात्मक उपाय किया जाए। सड़कों के अवैध कट बंद किये जाए। यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक किया जाए तथा परावर्तन के लिए सघन अभियान चलाया जाए। पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति को कड़ाई से लागू किया जाए। चौराहों पर रोड लाइट लगवाई जाए। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की टीमें मिलकर जनपद में सुगम यातायात के लिए कार्य करें। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के आसपास स्थित स्वास्थ्य केंद्र कल उपचार उपलब्ध कराने हेतु सुविधाओं से लैस रहे तथा एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखा जाए।
पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति को कड़ाई से लागू किये जाने के डीएम ने दिये निर्देश
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com