नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पढ़ने के दौरान पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली कह रही है कि वायदा तेरा वायदा, वायदे पर तेरे मारा गया बंदा मैं सीधा -साधा। उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र की हमसे ज्यादा चिंता सामने वालों को है। रोज पूछते हैं कि कब आएंगे 2500 रुपए। चिंता मत कीजिए, आएंगे जरूर आएंगे। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए गरीबों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांट दिए गए लेकिन एक भी गरीब को मकान नहीं दिया गया।
सीएम गुप्ता ने कहा, ‘आप हमसे सवाल पूछने की बजाय प्रश्न अपने आप से पूछिए।अपने गिरेबान में से पूछिए। वो वायदे जो 2013-14 से शुरू किए थे- पहला वायदा फ्री वाई-फाई देंगे, आज भी लोग पंजे उठाकर देख रहे हैं कि वो फ्री वाई-फाई कहां से आएगा। कब से आएगा, कैसे आएगा, आज तक नहीं मिला। वो याद कीजिए। 2018 में चुनाव से ठीक पहले प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांट दिए गए। ले लो ताकि चुनाव जीत जाएं। आज तक एक को मकान नहीं दिया। 52 हजार जो फ्लैट बनने थे, झूठे प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांट दिए गए, किसी को मकान नहीं दिया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘वायदे तेरा वायदा, वायदे पर तेरी मारी गई, दिल्ली ये सीधी-साधी। वो राशन कार्ड का वायदा, पेंशन का वायदा, बिजली और पानी का वायदा। वो बिजली और पानी के बिल जो लोग लेकर घूम रहे हैं, जिन्हें कह दिया गया था माफ कर देंगे। सब पैसा खत्म कर देंगे। वो आज भी बिल लेकर घूम रहे हैं। वायदा तेरा वायदा। लोकसभा के टाइम पर एक हजार रुपए देंगे, दिल्ली की जनता से वादा किया गया। बजट में दिखा दिया कि दो हजार करोड़ रुपए रख दिए। दिल्ली की जनता ने सोचा की भई रख दिए होंगे। आपने जो-जो वादे, जब-जब किए उन्हें निकालकर देख लीजिए, दिल्ली की जनता के साथ आपने कितना बड़ा धोखा किया। दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया। कितनी शर्म की बात है।’
विगत सरकार और हमारी सरकार में सच में बहुत फर्क है। वो केवल वादे करते थे, हम वादे निभाते हैं। उन्होंने अपने लिए शीशमहल बनवाए, हम गरीबों के घर बनाएंगे। उन्होंने अपने लिए लाखों के पोट बनवाए, हम झुग्गीवालों के लिए शौचालय बनवाएंगे। #ViksitDelhiBudget pic.twitter.com/mWAComw3X0
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) March 25, 2025