नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रीत विहार झुग्गी बस्ती के लोगों के चेहरे पर होली अवसर पर मुस्कान लाने के दृष्टिगत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रीत विहार मंडल व रोटरी क्लब द्वारा प्रीत विहार स्थित सेवा बस्ती(झुग्गी झोपड़ी) में होली के रंग सेवा बस्ती के बच्चों के संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को गुलाल, पेय पदार्थ व बिस्कुट आदि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शाहदरा जिलाध्यक्ष विपिन जैन, भाजपा प्रीत विहार मंडल के अध्यक्ष वैभव मेहरा, रामभक्त रामलीला कमेटी के महासचिव सचिन जैन, आनंद गौड, मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक जैन, रोटरी क्लब की अध्यक्षा निशा भारद्वाज, राजीव जैन, हेमंत चौहान, स्वाति प्रिया, राकेश कौशिक, अर्चना गौड, अविनाश भारद्वाज, हीरालाल भाटिया, राजेंद्र गुप्ता व मनिंदर कौर आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा शाहदरा जिलाध्यक्ष विपिन जैन सहित अन्य सभी वक्ताओं ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार की होलिका की अग्नि में नकारात्मक प्रतिस्पर्धा, ईर्ष्या, वैमनस्य और छल कपट सब भस्म हो जाए और रह जाए केवल देश और समाज को आगे बढ़ाने की कामना। इस होली पर हम एक-दूसरे को प्रेम के विश्वास के रंग में रंगे। खुशियों के रंग चहुं ओर बिखेरे। होली का त्योहार मनाने का लाभ तभी है जब हम अपनी खुशियों में से कुछ खुशी दूसरे लोगों मे भी बांटे। यहां मौजूद छोटे छोटे बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर हमारे त्योहार मनाने की खुशी चार गुनी बढ गई है। त्योहार मनाना तभी सार्थक हो रहा है जब हम अपनी खुशी में सेवा बस्ती के बच्चों को भी सम्मिलित कर रहे है।
प्रीत विहार झुग्गी बस्ती में भाजपा ने आयोजित किया होली के रंग सेवा बस्ती के बच्चों के संग : विपिन जैन
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com