नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने आज साल 2025 का बजट पेश किया है। इसमें दिल्लावालों को साफ पानी देने के लिए भाजपा सरकार ने अपने खजाने खोल दिए हैं। रेखा सरकार ने पानी के लिए 9000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है। सीएम रेखा गुप्ता ने टैंकर पर भी बड़ा ऐलान किया है। जानिए बजट में क्या है प्रावधान।
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि हमारी सरकार वाटर टैंकर में जीपीएस लगाएगी। ये सभी मोबाइल से जुड़े होंगे। इनकी निगरानी आरडब्ल्यूए के द्वारा की जाएगी। पानी की पाइपलान को ठीक करने के लिए 10 करोड़ रुपये अलॉट करने की बात कही गई है। इसमें सबसे बड़ी बात पानी के लिए कुल 9000 करोड़ रुपये देने की बात कही गई है।
रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण में कहा कि स्वच्छता, शुद्ध पानी, स्वच्छ यमुना का अभियान बनेगा दिल्ली की पहचान। रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में क्लीन पानी और स्वच्छ सेनिटेशन उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। रेखा गुप्ता ने कहा कि इस हेड में हमने दिल्ली के लिए ऐतिहासिक बजट रखा है, 9000 करोड़ रुपये का। रेखा गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि ये पुरानी की सरकारों का तिगुना है।
रेखा गुप्ता ने कहा कि जब गर्मी होती है तो टैंकर घोटाले सामने आते हैं। इस बार हमने दिल्ली में इस टैंकर घोटाले को समाप्त करने के लिए वाटर टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाने की व्यवस्था की है। सीएम ने बताया कि ये एन्ड्रायड मोबाइल एप से जुड़ा होगा। इस तरह इन टैंकर की मॉनीटरिंग सभी लोग कर सकेंगे। पाइपलाइन को ठीक करने के लिए हमने प्लानिग की है। इसलिए जल क्षेत्र योजनाओं के परामर्श के लिए 10 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया है।
हर घर तक पहुंचेगा साफ पानी, सीवर सिस्टम होगा अपग्रेड। जल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ₹9,000 करोड़ का आवंटन किया गया है। इससे नई जल पाइपलाइन बिछाई जाएंगी, सीवर लाइनों का विस्तार होगा और हर नागरिक को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी। #ViksitDelhiBudget pic.twitter.com/0ulBkY3BFg
— CMO Delhi (@CMODelhi) March 25, 2025