नोएडा, (वेब वार्ता)। नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘एमिटी उत्सव 2025’ का सोमवार को शुभारंभ किया गया। इस उत्सव में संगीत, नृत्य, रंगमंच, साहित्यिक कलाएं और ललित कलाओं से संबंधित प्रतियोगिताएं होगी। 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टीवल का शुभारंभ कुचिपुड़ी कलाकार पद्मश्री डा. राजा रेड्डी एवं राधा रेड्डी और कथक नृत्यांगना पद्मश्री कमलिनी अस्थाना और नलिनी अस्थाना, एमिटी विवि. की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला तथा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। 7 मार्च तक आयोजित होने वाले ‘एमिटी उत्सव 2025’ के लिए सभी प्रतिभागियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक रैली निकाली गई। जिसको एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला और भारतीय विश्वविद्यालय संघ की अतिरिक्त सचिव डा. ममता रानी अग्रवाल ने झंडा लहरा कर शुरू किया। आयोजकों ने बताया कि इस दौरान पांच प्रमुख श्रेणियों में 28 प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें लगभग 148 विश्वविद्यालयों के 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे। बता दें कि भारत भर के लगभग 1,000 विश्वविद्यालयों को 8 क्षेत्रों अर्थात मध्य, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण, पश्चिम, पूर्व, उत्तर-पूर्व, उत्तर और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में विभाजित किया गया है। इनकी क्षेत्रवार प्रतियोगिताएं अलग-अलग विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की जाती हैं और इन क्षेत्रों के विजेता ग्रैंड फिनाले में पहुँचते हैं, जहां वे चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। इस वर्ष इस नेशनल यूथ फेस्टीवल के ग्रैड फिनाले का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय में किया जा रहा है।
नोएडा में 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘एमिटी उत्सव 2025’ का शुभारंभ
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com