Monday, November 10, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

ट्रंप-मोदी फोन कॉल विवाद: ‘ट्रंप उजागर करते हैं, PM छुपाते हैं’, जयराम रमेश का हमला; रूस तेल आयात पर दावा, कांग्रेस का आरोप

नई दिल्ली (वेब वार्ता)। दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत ने राजनीतिक रंग ले लिया है। दोनों ने बातचीत की पुष्टि की, लेकिन कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसे लेकर तीखा हमला बोला। रमेश ने कहा, “ट्रंप उजागर करते हैं, प्रधानमंत्री छुपाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि बातचीत में केवल शुभकामनाओं की नहीं, बल्कि रूस से तेल आयात जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसे PM ने सार्वजनिक नहीं किया।

जयराम रमेश का तंज: ‘ट्रंप उजागर, मोदी छुपाते’

जयराम रमेश ने X पर पोस्ट कर लिखा, “प्रधानमंत्री ने आखिरकार स्वीकार किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें फोन किया। लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ट्रंप ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं। जहां मोदी छुपाते हैं, वहीं ट्रंप उजागर करते हैं।” उन्होंने बताया कि ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि बातचीत में रूस से तेल खरीद पर चर्चा हुई, और भारत ने आयात कम करने का आश्वासन दिया। रमेश ने कहा, “पिछले 6 दिनों में ट्रंप ने चौथी बार भारत की नीति घोषित की।”

ट्रंप का दावा: ‘मोदी ने कहा- भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा’

ट्रंप ने वाशिंगटन में पत्रकारों से कहा, “मोदी से बातचीत अच्छी रही। हमने व्यापार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत अब रूस से तेल का सौदा नहीं करेगा।” ट्रंप ने चेतावनी दी, “यदि ऐसा नहीं होता, तो भारत को भारी टैरिफ चुकाना पड़ेगा। वे ऐसा नहीं चाहेंगे।”

ट्रंप ने PM को “शानदार व्यक्ति और अच्छे मित्र” बताया।

PM मोदी का संदेश: ‘आशा और आतंकवाद विरोध में एकजुट’

PM मोदी ने X पर पोस्ट किया, “राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दीपावली शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। इस रोशनी के पर्व पर हमारी दो महान लोकतंत्र आशा से जगमगाते रहें और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें।” PM ने व्यापार या तेल आयात का जिक्र नहीं किया।

रूस तेल आयात विवाद: ट्रंप का चौथा दावा

ट्रंप ने 16-22 अक्टूबर के बीच चौथी बार दावा किया कि भारत रूस से तेल आयात कम करेगा। भारत ने इसे खारिज किया। विदेश मंत्रालय ने कहा, “हमारी ऊर्जा नीति बाजार स्थितियों और राष्ट्रीय हितों पर आधारित है। सस्ती ऊर्जा नागरिकों की प्राथमिकता है।”

भारत रूस से 40% तेल आयात करता है, जो अमेरिकी टैरिफ का कारण बना। ट्रंप ने 50% टैरिफ लगाया, जिसमें 25% अतिरिक्त रूसी तेल पर।

कांग्रेस का हमला: ‘मोदी छुपाते हैं, ट्रंप उजागर’

कांग्रेस ने कहा, “ट्रंप ने भारत की नीति घोषित कर दी, लेकिन PM ने छुपाया। यह संप्रभुता का सवाल है।”

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles