Monday, April 21, 2025
Homeराष्ट्रीयश्रम एवं रोजगार मंत्रालय का स्विगी के साथ समझौता ज्ञापन

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का स्विगी के साथ समझौता ज्ञापन

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) के तहत स्विगी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया, “हमने निजी क्षेत्र सहित विभिन्न संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की एक प्रणाली शुरू की है। मुझे खुशी है कि इन प्लेटफार्मों के साथ साझेदारी करने से दोनों पक्षों को जीत की स्थिति बनती है। उद्योगों को जिस तरह की मैनपावर की जरूरत है, वह यहां से उपलब्ध होगी और नौकरी चाहने वालों को अवसरों के लिए एक मजबूत मंच मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “स्विगी देश के 500 से अधिक शहरों में काम कर रहा है, जिससे लोगों को रोजगार मिल पा रहा है। इसी के चलते हम प्राइवेट कंपनियों के साथ एमओयू साइन कर रहे हैं। इस एमओयू के तहत जिस भी कंपनी को मैनपावर चाहिए, उसे मिल पाएगी। अगले 2, -3 साल में स्विगी लाखों लोगों को नौकरियां देगा। मैं इसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।”

स्विगी के ऑपरेशन इंचार्ज सलभ श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज हमने सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है। मैंने आज मंत्री मनसुख मांडविया से एनसीएस के बारे में सुना, जिससे हमारा एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। स्विगी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए बहुत सारा रोजगार जनरेट होता है। पिछले 11 सालों में लाखों लोग हमसे जुड़े हैं और डिलीवरी पार्टनर बने हैं। उनका जीवन यापन भी बड़ा है। आने वाले सालों में भी पहले से भी ज्यादा लोग हमसे जुड़ेंगे और एनसीएस के माध्यम से लोग मिल सकेंगे, जिससे स्विगी का फायदा है और भारत के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। हम सरकार के विजन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments