लंदन/नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार शाम आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस से मुलाकात की। जयशंकर का आयरलैंड के विदेश मंत्री से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।
जयशंकर इस सप्ताह ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से दी गई हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समकालीन दुनिया और इसके विकास संबंधी चर्चाओं पर उनकी अंतर्दृष्टि का सम्मान है। राष्ट्रवाद को मजबूत करने में संस्कृति की भूमिका के बारे में बात की।’’
यह जयशंकर की यात्रा का दूसरा चरण है। डबलिन में उनका विदेश मंत्री साइमन हैरिस के साथ द्विपक्षीय वार्ता का भी कार्यक्रम है। आयरलैंड से जयशंकर ब्रिटेन लौटेंगे जहां वह शुक्रवार और शनिवार को बेलफ़ास्ट और मैनचेस्टर में नए वाणिज्य दूतावास के उद्धाटन में शामिल होंगे।