बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। नगर संसाधन केंद्र बलरामपुर में ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अखिलेश तिवारी और अरविंद मौर्या द्वारा माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री डीपी सिंह बैस,सिद्धार्थ साहू सभासद तुलसी पार्क समाज सेवा के गोपी नेता खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अरुण कुमार संकुल शिक्षक आलोक मनी पांडे का बैज अलंकरण कर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी राम कुमार ने मुख्य अतिथि को, आलोक मणि पांडे ने डी पी सिंह बैस को अरुण कुमार मिश्रा ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, सभासद तुलसी पार्क सिद्धार्थ साहू को बुके, माला पहना कर स्वागत किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय नगर बलरामपुर की बच्ची ने मां सरस्वती वंदना किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती एवं कंपोजिट विद्यालय नगरपालिका की बच्चियो संजू, किरन ने डांस तथा गीत से किया। मंजू आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने देशभक्ति गीत हर करम अपना करेंगे … प्रस्तुत कियाl सर्वप्रथम ए आर पी श्री अरुण कुमार मिश्रा ने नई शिक्षा नीति 2020 एन सी एफ तथा बाल वाटिका पर चर्चा किया।इसके बाद SRG प्रतिमा सिंह ने निपुण लक्ष्य,तालिका,नामांकन पर बताया जय शेखर ने TLM प्रयोग पर बताया। इसके बाद डीपी सिंह बैस ने सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से चलने तथा सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ने पर जोर दिया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने विद्यालयों के कायाकल्प, साफ सफाई तथा मन से कार्य करने के लिए सभी शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी को प्रेरित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यक्रम को सफल बनाने तथा जो भी योजनाएं सरकार की द्वारा चलाई जा रही है उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने तथा उनका कार्य स्कूल स्तर पर पूर्ण करने के लिए जोर दिया। वह कैसे तूने बताया की जो भी स्कूलों में कार्य है वह प्रधान अध्यापक हमारे कार्यालय को लिखित रूप से अवगत करा दे जिससे हम उसे पूरा कर सके। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। आए हुए सभी लोगों को जलपान दिया गया नगर स्तर पर पांच निपुण बच्चों को कापी, पेन, बैग आदि देकर सम्मानित किया गयाl इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखाकार प्रतीक श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश सिंह, कनिष्क सहायक भोला बाबू, संकुल शिक्षा आमना खातून, संकुल शिक्षक अमिता श्रीवास्तव, सुपरवाइजर इंदू सिंह, शैलजा सिंह, स्वाति श्रीवास्तव, उपस्थित रहीl
ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव सम्पन्न



