Monday, November 10, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

वाराणसी: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

वाराणसी, (वेब वार्ता)। राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के कारण सियासी विवाद में घिरे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के समर्थन में पार्टी और उसके फ्रंटल संगठन उतर आए हैं। शनिवार को बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सांसद के आवास पर करणी सेना के हमले और तोड़फोड़ का विरोध कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव और महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने बताया कि पार्टी नेता एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना ने हमला करने और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ हमने प्रदर्शन किया है। यदि दलित और पिछड़ा समाज असुरक्षित रहेगा और उन हमले जारी रहेंगे, तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। नेताओं ने कहा कि हम लोकतांत्रिक मर्यादाओं के तहत न्याय की मांग करते हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं।

सपा नेत्री पूजा यादव ने कहा कि प्रदेश में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। अब सांसद भी सुरक्षित नहीं है। सांसद के घर पर तलवार लेकर लोग पहुंचे। ऐसे में आम आदमी अपनी शिकायत किससे करेगा? उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक पत्र जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी आलोक वर्मा को सौंपा है, जिसमें दलितों पर हो रहे अत्याचारों का संज्ञान लेने और करणी सेना के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। प्रदर्शन में राहुल यादव (यूथ ब्रिगेड), अमन कुमार, रामबाबू सोनकर, रोहित यादव, आनंद कश्यप, सूरज सोनकर आदि शामिल रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles