Monday, April 21, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशपटना-दिल्ली फ्लाइट में असम के प्रोफेसर की मौत, लखनऊ में मेडिकल इमरजेंसी...

पटना-दिल्ली फ्लाइट में असम के प्रोफेसर की मौत, लखनऊ में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ, (वेब वार्ता)। पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में असम गोवाहाटी के एक प्रोफेसर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मेडिकल इमरजेंसी में विमान को लखनऊ उतारा गया। आनन-फानन एयरपोर्ट पर चिकित्सकों की टीम ने यात्री की स्वास्थ्य जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू भेजा गया है। मृतक की पहचान गोवाहाटी के नजदीकी शहर नलबाड़ी के प्रोफेसर सतीश चन्द्र बर्मन के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव के साथ यात्रा कर रहे थे। इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2163 रोजाना पटना से सुबह 8:15 बजे उड़ान भरती है। इसके दिल्ली पहुंचने का समय 10:20 बजे है।

दामाद के केशव के भाई प्रशांत ने बताया कि पटना से उड़ान भरने के कुछ देर बाद सतीश चन्द्र की तबीयत बिगड़ गई। क्रू सदस्यों ने पायलट को इसकी सूचना दी। उस वक्त विमान लखनऊ के नजदीक था। पायलट ने फौरन लखनऊ एटीसी को सम्पर्क किया। रनवे को विमान के उतरने के लिए खाली रखा गया। इसके बाद 10:19 बजे के करीब यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने जांच के बाद सतीश को मृत घोषित कर दिया। साथ ही सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए केजीएमयू भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments