शाहजहांपुर, राम निवास शर्मा (वेब वार्ता)। शाहजहांपुर जनपद के नगर जलालाबाद में आज बृहस्पतिवार दिन के करीब 4:00 बजे एसडीएम दुर्गेश यादव नेतृत्व में और नगर पालिका ईओ एच एन उपाध्याय नगरपालिका पालिका की दर्जनों कर्मियों व् पुलिस टीम ने तहसील रोड नगर के मुख्य चौराहे से खंडहर रोड़ पर सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाया। अचानक अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई से नगर के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया
तहसील रोड पर दुकान के सामने रिक्शा ठेली को कर्मचारियों ने ट्रैक्टर पर लाद लिया, उसके बाद फर्रुखाबाद रोड पर दुकान के सामने रखा सामान रोड रखी पुरानी साइकिल बोर्ड आदि सामान नगरपालिका कर्मचारियों ने ट्रैक्टर में भर लिया। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
सड़क पर लगाए फल के ठेले बालों को चेतावनी देकर छोड़ा। उसके बाद क्वॉलिटी तिराहे खंडहर रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई सड़क बोर्ड आदि जो भी सामान अतिक्रमण में मिला नगरपालिका कर्मियों ने भरने में देर नहीं लगाई। अतिक्रमण हटाने का काम देर शाम तक चलता रहा अतिक्रमण अभियान में एसडीएम दुर्गेश यादव, ईओ एच एन उपाध्याय, आजाद यादव एस एस आई नितिन शर्मा समेत नगरपालिका के दर्जनों कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहा।