Wednesday, November 5, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सरस्वती बाल रामलीला कमेटी ने विधायक सोमदत्त पार्षद पूजा मानसिंह स्वागत किया

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। मां शारदा, मां सरस्वती का आशीर्वाद लेने पहुंचे चौथी बार जीते सदर बाजार विधायक सोमदत्त शर्मा और निगम पार्षद किशनगंज पूजा मानसिंह। सोमदत्त शर्मा एशिया की सबसे बड़ी रेलवे कॉलोनी किशनगंज में शुक्रिया अदा करने पहुंचे कर्मचारियों का और उन्होंने सरस्वती बाल रामलीला कमेटी में स्वर्गीय प्रधान नरेंद्र कुमार टीटू जी पुष्प द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके द्वारा किए हुए कार्यों को याद किया। विधायक सोमदत्त शर्मा का सम्मान सरस्वती बाल रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी साथ चेयरमैन मंजित वालिया, वाइस चेयरमैन नरेश ग्रोवर, प्रधान चंद्रप्रकाश चंदू, उपप्रधान मोहित, बालकृष्ण, भारत भूषण, सरदार बलदेव सिंह, चरणजीत सिंह वृद्धि, जस्सी, पंकज आनंद, पंकज तुली, अशोक कुमार, ऋषि राम, निर्मल कुमार, हरदेव सिंह, बलू, हर्षदीप सिंह अंकित जैन, पलाश गुप्ता, युगविंदर चहल, राजा, रोशन, सीता राम, मनीष सेठ, विजय शर्मा, बिल्लू चांदला, शालू, अनिल सहरावत पहाड़ी धीरज, परमजीत सिंह आलूवालिया, विक्की सिंह अलुवालिया, विकास सेठ, राकेश, विवेक साहनी, पुनीत तुली, अशोक अरोड़ा, देशराज, शम्मी, ब्रिज मोहन सोलंकी, पंडित बलव प्रसाद, शिव शंकर, आकाश नटी, शम्मी, शैम्पी ने एवं सरस्वती बाल रामलीला कमेटी के सदस्यों ने अभिनंदन किया और पूरी रेलवे कॉलोनी की जनता ने उनका आभार व्यक्त किया कि वह स्वयं सरस्वती बाल रामलीला कमेटी धन्यवाद करने पहुंचे। इस मौके पर सोमदत्त शर्मा और पूजा मानसिंह ने ‘सरस्वती बाल रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियो और किशनगंज की लोगो का धन्यवाद व्यक्त किया। रामलीला कमेटी के चेयरमैन मंजित वालिया जी ने भी विधायक सोमदत्त शर्मा और निगम पार्षद पूजा मानसिंह और अपने साथियो का आभार व्यक्त किया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles