Sunday, March 23, 2025
Homeराज्यसोनीपत से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन का जनसंपर्क अभियान

सोनीपत से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन का जनसंपर्क अभियान

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार व सोनीपत से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभाओं में कहा कि निकाय चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है। सोनीपत में खास तौर पर युवाओं और महिलाओं का उत्साह बता रहा है कि शहरों की जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार के कामों से प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि सोनीपत नगर निगम सोनीपत मेयर उप चुनाव सहित प्रदेश भर में भाजपा अपने काम के दम पर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। राजीव जैन ने बुधवार को शिव मंदिर चौक रेवली, सिक्का कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, ब्राह्मण चौक राठधना, सेक्टर-15, शिव कॉलोनी गली नंबर-7 देवडू रोड सहित विभिन्न जगहों पर सभाओं को संबोधित करते हुए यह बातें कही। इन सभाओं में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मेयर प्रत्याशी राजीव जैन का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और चुनाव में जीत के लिए अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राजीव जैन ने कहा कि वे अपने कार्यों से जन भावनाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे ।

भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा देश व प्रदेश की जनता ने उन्हें बार-बार खारिज किया है । इस निकाय चुनाव में भी प्रदेश की जनता कांग्रेस को एक बार फिर से सबक सिखाएगी। उनके पास बताने के लिए कुछ उपलब्धि नहीं है। राजीव जैन ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के भीतर एक दूसरे को पटखनी देने के लिए होड़ मची है। प्रदेश के मतदाता समझदार हैं, वोट डालने से पहले इस पर भी विचार करेंगे। उन्होंने कहा किसी भी सूरत में प्रदेश की जनता आपस में लड़ने और झगड़ने वालों को शहरी सत्ता नहीं सौंपेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों पर पूरा भरोसा है। लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया है ।

पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास रखते हुए लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई । अब दिल्ली की जनता ने भी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर अपनी मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत का सिलसिला लगातार जारी रहेगा । राजीव जैन ने कहा कि सोनीपत में भी हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और लोगों का हम पर पूरा विश्वास है। निकाय चुनाव को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में असीम उत्साह है, वहीं जनता भी भाजपा को वोट देने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर विधायक कृष्णा गहलावत, ललित बत्रा, पूर्व मंत्री कविता जैन, डॉक्टर ओमप्रकाश अत्रे, अशोक अरोड़ा, सुरेश भारद्वाज, रोहित, जय प्रकाश, महेश लूथरा, अनूप सरोहा, अनिल पहलवान, त्रिभुवन कौशिक, मनोज शर्मा, सुनील शर्मा, बबिता कौशिक, ममता लूथरा सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments