Friday, November 14, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

डीएम की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। जिला मजिस्ट्रेट श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों एवं शांति व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
इससे दौरान उन्होंने अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने महिला, बाल अपराधों एवं जघन्य आपराधिक मामलों में लोअर कोर्ट एवं सेशन कोर्ट में प्रभावी ढंग से पैरवी किए जाने एवं सजा दिलाए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मुकदमों में निर्धारित तिथि पर ही गवाही कराया जाए।
इस दौरान उन्होंने वन विभाग के मुकदमों, खाद्य विभाग के मुकदमों में भी प्रभावी पैरवी के किए जाने का निर्देश संबंधित को दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव , योगेश कुमार , समस्त एसडीएम अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles