नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-2, वार्ड-196 के निगम पार्षद देवेन्द्र कुमार के मयूर विहार फेस-2 स्थित कार्यालय में निगम पार्षद देवेन्द्र कुमार के द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सम्मानों द्वारा सम्मानित कपिल भारद्वाज जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रकृति से संस्कृति (ट्रस्ट) द्वारा मासिक समाचार पत्रिका ‘हरित सन्देश’ का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर पार्षद देवेन्द्र कुमार ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि समाज में जिस तरह से जन कल्याण प्रकल्पों का आयोजन प्रकृति से संस्कृति (ट्रस्ट) जैसे संगठनों के माध्यम से क्रियान्वित किए जाते हैं, उनमें जन प्रतिनिधियों के साथ नागरिक कल्याण समूहों का भी दायित्व बनता हैं, कि वह भी दिल्ली जैसे महानगर में बढ़ते प्रदूषण तथा सिमटती हरियाली को लेकर वृक्षारोपण तथा उद्यानों को देख-रेख के लिए बहुत सी योजनाओं का निर्माण कर क्रियान्वित करने में अपना योगदान दे।
उन्होने कपिल भारद्वाज से अनुरोध किया कि वार्ड-196 के साथ-साथ दिल्ली में भी पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के लिए अपने संगठनों के नाध्यन से सहयोग दें और कोशिश करें कि अपने वार्ड के दुकानदारों को कहे कि यदि वह अपनी दुकान के दरवाजे पर एक पौधा रखें ताकि उससे वायु की गुणवत्ता में सुधार आऐ साथ ही अन्य संगठनों तक शब्दों के माध्यम से विचार पहुचाने के प्रयास के रूप में मासिक पत्रिका ‘हरित सन्देश’ का प्रकाशन प्रमुख हैं।
पत्रिका के विमोचन के अवसर पर ट्रस्ट की प्रबन्ध ट्रस्टी श्रीमती कोमल गुप्ता, पॉकेट बी, मयूर विहार फेस-2 आरडब्लूए की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता दाहिया, प्रकृति से संस्कृति (ट्रस्ट) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रियांक गुप्ता, ट्रस्टी सुरभि कश्यप, स्वच्छ शहर, स्वस्थ शहर परियोजना के संयोजक अनिल कुमार, तथा कुसुम गौतम आदि भी उपस्थित रहे।